कहते हैं जब कभी कोई 'संवाद' मीडिया अपने स्तर पर उठा लेती है, तो वो कार्य सम्पूर्ण रूप से परिपूर्ण होता है | ‘हिंदी वेलफेयर ट्रस्ट’ द्वारा आयोजित मुम्बई मराठी पत्रकार संघ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष कुमार केतकर ने कहा कि 'हिंदी' को संवैधानिक राष्ट्रभाषा का दर्ज़ा तो वर्षों पहले ही मिल जाना चाहिए था परंतु विभिन्न कारणों से नहीं मिल पाया, कोई बात नहीं, अब बिजय कुमार जी जैन जब इस राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे को उठाया है और भारी संख्या में आप सभी पत्रकार - संवाददाता (प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक) की यहाँ उपस्थिति देखकर विश्वास हो गया है कि 'हिंदी' भाषा को अब 'राष्ट्रभाषा' का संवैधानिक दर्ज़ा प्राप्त होकर रहेगा, ऐसा मुझे विश्वास है |
हिंदी वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष बिजय कुमार जैन ने सवाल पुछते हुए कहा कि जिस देश की राष्ट्रभाषा नहीं, उसी भाषा में गाया जाने वाला राष्ट्रगीत / राष्ट्रगान 'जन-गण-मन / वन्दे मातरम' कैसे हो सकता है? उन्होंने सभी पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर ‘हिंदी’ को राष्ट्रभाषा का सम्मान दिलवाना चाहिए, पूरे हिंदुस्तान की अब एक ही आवाज बने कि 'हिंदी' ही हमारी राष्ट्रभाषा है और रहेगी, हिंदी को संवैधानिक दर्ज़ा मिलकर रहेगा |
जय भारत जय हिंदी
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें
निवेदकबिजय कुमार जैन : 9322307908
संस्थापक
संस्थापक
No comments:
Post a Comment