Thursday, 29 September 2016

14 सितम्बर 2016 को मुम्बई मराठी पत्रकार संघ में सुनिश्चित समय पर उपस्थित होंने की अपील


हिंदी को मिले राष्ट्रभाषा का सम्मान" इस विषय पर पत्रकारों की परिचर्चा बिजय कुमार जैन जी ने इस अभियान को तीव्रता से अपने अपने समाचार पत्रों के माध्यम से देश के कोने-कोने में जनजागृति लाने के लिएजनहित में हिंदी राष्ट्रभाषा को केंद्र सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट से मान्यता व् सम्मान दिलाने हेतु सम्पूर्ण देशवासियों को एकजुट आवाज उठाने का मन बना लिया है। तथा 14 सितम्बर 2016 को मुम्बई मराठी पत्रकार संघ कक्ष में 3 बजे होने वाली परिचर्चा तथा 16 सितम्बर 2016 को लखनऊ में होने वाली परिचर्चा और दिल्ली में होने वाली परिचर्चाओ के सन्दर्भ में हिंदी को मिले राष्ट्रभाषा का सम्मान, यही है सभी पत्रकार एवं देशवासियों का अभियान। परिचर्चा का समापन करते हुए उपस्थित समस्त सज्जनो व् पत्रकारों को 14 सितम्बर 2016 को मुम्बई मराठी पत्रकार संघ में सुनिश्चित समय पर उपस्थित होंने की अपील की है।

निवेदक
बिजय कुमार जैन : 9322307908
सम्पादक
मैं भारत हूँ








No comments:

Post a Comment